पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के वीरपुर स्थित पाठक पुरवा के पास गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर से लदी पिकअप वाहन के चालक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
| कार्रवाई में जुटी पुलिस |
पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडियन गैस एजेंसी हुजूरपुर जनपद बहराइच से गैस सिलेंडर लादकर जा रही पिकअप वाहन बुधवार रात अचानक खराब हो गई थी।
![]() |
| गैस सिलेंडर लदी पिकअप |
इसके बाद चालक विपुल सिंह निवासी चौधरीपुर नरौड़ा, थाना हुजूरपुर और क्लीनर लतीफ निवासी बंदरियाबाग जगतापुर, थाना कोतवाली देहात वाहन के पास ही भोजन करने के बाद सो गए। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे, जब पिकअप वाहन ठीक हो गया तो क्लीनर लतीफ ने चालक विपुल सिंह को जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पास जाकर देखने पर चालक की मौत हो चुकी थी। इस पर क्लीनर ने तत्काल गैस एजेंसी मालिक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज एवं उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को भी दूरभाष पर दी गई। मौके पर पंचायतनामा भरने व अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पुलिस टीम के साथ तैनात किया गया। इसके अलावा, फील्ड यूनिट को बुलाकर नियमानुसार साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कराई गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।



