पं श्याम त्रिपाठी
तरबगंज गोंडा।पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के निमित्त क्षेत्र तरबगंज के बेलसर बाजार के बाबा मैरिज हॉल में आयोजित ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ कार्यक्रम में तरबगंज विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारो और कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और पार्टी के युवाओ को उस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
![]() |
| मंच पर उपस्थित विधायक व पदाधिकारी |
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृइ सम्मेलन मे पार्टी कार्यकर्ताओ मे जोश भरा तथा पूर्व प्रधानमंत्री के समय मे किये गये काम और योजनाओ को गिनाया तथा उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए सभी से अपील किया। तरबगंज विधायक ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि आज पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है उसमे पूर्व प्रधानमंत्री का योगदान अतुलनीय है आज भारत परमाणु संपन्न है तो वह देन अटल जी की है सरल व विनम्र शील व्यक्तित्व के धनी अटल जी के काम आज भी मील के पत्थर है।
![]() |
| सभा को संबोधित करते विधायक |
सम्मेलन की शुरुआत मे आयोजको ने तरबगंज के विधायक को माला व शाल ओढाकर स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला, विनय तिवारी,प्रधान रामधोख मिश्रा,आर डी तिवारी, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग शामिल हुए।



