पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
तरबगंज गोंडा।तरबगंज विधायकक ने अपने पैतृक आवास रानीपुर में अपने पिता की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगो मे बांटे कंबल किया याद दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
![]() |
| जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते विधायक |
तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने पिता के दुसरी पुण्यतिथि पर अपने पिता को याद कर श्रद्धांजलि देकर जरुरतमंदो को कंबल वितरण किया तथा बताया कि पिताजी भले ही आज हमारे बीच सशरीर न हों, लेकिन आपकी सीख, आपके संस्कार और आपका स्नेह हर पल हमारे साथ है।
इसी क्रम मे उन्होने अपने पूज्य पिता जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अपने पिताजी का सिखाया हुआ सेवा, संवेदना और मानवता का भाव ही हमारे जीवन की सच्ची प्रेरणा है, जिसे आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प किया तथा पिता के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर, आपकी सोच और सेवा-भाव को जीवन में उतारते हुए, हम पूरी निष्ठा से आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे इस अवसर पर विधायक पुत्र मनोज पांडेय, विनोद पांडेय विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला प्रधान रामधोख मिश्रा, आर डी तिवारी, विनय तिवारी, संजय श्रीवास्तव खैरगाडा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


