![]() |
| आरोपी दारोगा |
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक अमर पटेल को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस महकमे को सांप सूंघ गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर बाद नवाबगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक अमर पटेल को एंटी करप्शन टीम ने 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। मामले में नवाबगंज के पड़ोसी थाना वजीरगंज में विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
![]() |
| दरोगा की फोटो |
मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत
बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले युवक ने 23 दिसम्बर को चार-पांच लोगों के खिलाफ घर-चढ़ कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस में शिकायत किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, इस दौरान आरोपी दरोगा ने थाना क्षेत्र के विश्नोहरपुर गांव के मजरे गड़ेरियन पुरवा के रहने वाले बृजेश यादव का मुकदमे से नाम निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी। लेकिन, बृजेश यादव रिश्वत नहीं देना चाहता था, ऐसे में उसने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कर दी।
![]() |
| वजीरगंज थाना में पुलिस हिरासत में दरोगा |
ब्लॉक में बुलाकर दी रिश्वत
मामले में शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क करने के बाद आरोपी दरोगा को रिश्वत की रकम देने के लिए ब्लॉक परिसर में बुलाया था, जहां छद्म भेष में पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए एंटी करप्शन टीम प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते हुए दरोगा को गिरफ्तार करके वजीरगंज पुलिस में लिखा पढ़ी की कार्रवाई की जा रही है।



