कमलेश
खमरिया खीरी।शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी कस्बा खमरिया में परसिया रोड पर सड़क किनारे खाली पड़े प्लाटों में मीट व्यवसायियों द्वारा खुलेआम मुर्गें व बकरों को काटकर गंदगी फैलाई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय लोगो सहित जिम्मेदारों से दर्जनों बार शिकायतें की बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। जिसके चलते बेख़ौफ़ मीट व्यवसायी गंदगी फ़ैलाने में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरत रहे है,बकरों व मुर्गों के खून व गोबर से फैल रही दुर्गंध से लोगों का सड़क किनारे चलना मुश्किल हो गया है। वहीं बकरों व मुर्गों से निकलने वाले खून व गंदगी बड़ी बीमारियों को दावत दे रहे है। बावजूद ज़िम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।
शासन के शख्त आदेशों के बाद भी कस्बा खमरिया के परसिया रोड पर सड़क किनारे दर्जनों मीट की दुकानें बगैर लाइसेंस संचालित हो गंदगी फैला रही है। मीट व्यवसायी बकरों व मुर्गों को काटकर उनसे निकलने वाला खून व गोबर सहित अन्य गंदगी सड़क किनारे डालकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस बाबत ग्रामीणों ने स्थानीय सहित अन्य जिम्मेदारों से दर्जनों बार शिकायतें की पर ऊंची पकड़ बनायें मीट व्यवसायियों पर हाँथ डालने की किसी ने ज़हमत नहीं उठाई। जिसके चलते मीट व्यवसायी बेख़ौफ़ होकर सड़क किनारे गंदगी फ़ैलाकर क्षेत्र में गंभीर बीमारियों को न्यौता दे रहे है। वहीं ज़िम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधकर सड़क किनारे बकरों एवं मुर्गों से निकलने वाली गंदगी से उत्पन्न हो रही सड़न से जानलेवा बीमारियों के फैलने का इंतज़ार कर रहे है। फ़िलहाल कुछ भी हो मीट व्यवसायियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की सड़न लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है,वहीं ज़िम्मेदार मौन धारण किये हुए है।

