पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।गोंडा अयोध्या मार्ग पर नंदिनी नगर के पास बालापुर गांव के सामने सोमवार की सायं अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार दो युवकों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
दुर्घटना में तुरकौली गांव निवासी राजकुमार यादव (30) एवं उमेश निषाद (32) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें तत्काल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। गांव के प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह के अनुसार, राजकुमार यादव की बुधवार की सायं इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उमेश निषाद ने बृहस्पतिवार की सुबह दम तोड़ दिया।मृतक राजकुमार यादव के पिता पंचलाल ने बताया कि राजकुमार अविवाहित था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके बड़े भाई की चार वर्ष पहले पेड़ गिरने से मौत हो चुकी थी, जबकि छोटा भाई कृष्णा उर्फ अर्जुन (12) अभी पढ़ाई कर रहा है। बेटे की मौत से मां सीतापती का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं, उमेश निषाद दिल्ली में परिवार के साथ रहकर पीओपी का कार्य करता था। करीब तीन माह पूर्व उसकी पत्नी पूनम किसी पारिवारिक कार्यक्रम में मायके आई थी। उमेश सोमवार की सुबह दिल्ली से पत्नी को लेने घर आया था। शाम को वह किसी काम से कटरा शिवदयालगंज गया था, जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। उमेश की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी और उसका तीन वर्षीय बेटा आयुष है। उसके पिता का करीब 15 वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। वह चार भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर पर था।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



