![]() |
| फाइल फोटो |
उत्तर प्रदेश में गोंडा के युवक का अयोध्या में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ शव पाया गया, मामले की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे जवाहर नगर के रहने वाले 39 वर्षीय बाबूराम पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ सोनी का सहारा बैकुंठ धाम में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की तलाश में निकले परिजनों ने शव की पहचान की।
![]() |
| मृतक की पहले की फोटो |
बैंक में अधिकारी था युवक
दरअसल, रामबाबू सोनी ने वर्ष 2010 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी मिलने के बाद असम में जॉइनिंग की थी। कुछ दिनों बाद उनका स्थानांतरण पड़ोसी जनपद बस्ती में प्रोविजनल ऑफिसर के पद पर हुआ था। जहां ड्यूटी करने के लिए रामबाबू पत्नी ऐश्वर्या लक्ष्मी और बच्चों के साथ रहते थे, लेकिन 20- 25 दिन पूर्व विभाग ने उनका तबादला बहराइच जिले में कर दिया था। इन दिनों वह बहराइच में ड्यूटी करते थे। 13 वर्षीय पुत्री ओजस्वी और 10 वर्षीय अनवी की पढ़ाई चलने के कारण पत्नी और दोनों बेटी बस्ती में ही रहती थी।
बड़ी बहन के घर रहता था युवक
मृतक के बड़े भाई ओम बाबू सोनी के मुताबिक छोटे भाई का बहराइच में स्थानांतरण होने के बाद वह बहराइच में विवाहित बड़ी बहन उमा सोनी के घर रहकर ड्यूटी करते थे। बीते कुछ दिनों से रामबाबू के सिर में दर्द की शिकायत रहती थी। इसके इलाज के लिए वह अयोध्या के एक चिकित्सक से दवा ले रहे थे।
दवा लेने पहुंचा था युवक
ओम बाबू के मुताबिक उनका भाई बहराइच से दवा लेने के लिए अयोध्या पहुंचा था। रात के 9:00 माता शोभा देवी से भाई की फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान उसने दवा लेने के बाद बहराइच वापस लौटने की बात कही थी। लेकिन 15 मिनट बाद जब उसको वापस फोन किया गया, तब उसका फोन नहीं लगा।
![]() |
| रोते बिलखते परिजन |
रात में ही भागे परिजन
रामबाबू का फोन नहीं लगने पर परिजनों को चिंता होने लगी, तमाम प्रयासों के बाद संपर्क न हो पाने के कारण मृतक के बड़े भाई रात में ही अयोध्या नगर कोतवाली के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की शिकायती पत्र देकर जांच की गुहार लगाई। शिकायती पत्र मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए जांच शुरू की तो युवक का मोबाइल सहारा बैकुंठ धाम क्षेत्र में ट्रेस हुआ।
![]() |
| शोक में डूबा परिवार |
नाविक को मिला शव
वही, नाव चलाने वाले युवक को पिट्ठू बैग लगा हुआ शव प्राप्त हुआ, उसने मामले की जानकारी स्थानीय चौकी पुलिस को उपलब्ध कराई। जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने परिजनों से युवक की पहचान करवाई, शव देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिवार में मातम
गुरुवार को दोपहर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव के आने की प्रतीक्षा में लग रहे, वही पत्नी, मां और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।






