बृजेश गुप्ता
बहराइच के बाद श्रावस्ती में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर यंहा हिंदू समुदाय की जमीन पर बनी हजरत प्यारे शाह बाबा की मजार को बुलडोजर ने देखते ही देखे जमीन दोज़ कर दिया मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।
पिछले दिनों बुलडोजर की कार्रवाई ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद को प्रदेश का मॉडल जिला बना दिया था। जनपद में अवैध रूप से चल रहे मदरसे, मजारों और ईदगाहों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। लेकिन एक लंबे समय के बाद आज फिर बाबा का बुलडोजर एक मज़ार के ऊपर गर्जा और देखते ही देखते हजरत प्यार शाह बाबा की मजार जमीदोज़ हो गई। बताया जा रहा है जिस जमीन पर इस मज़ार को बनाया गया था वह ज़मीन देवतादीन और रामप्रसाद की है जिस पर अवैध तरीके से हजरत प्यारे शाह बाबा की मजार बना दी गई थी। जब देवतादीन और रामप्रसाद ने इस पर आपत्ति जताई और प्रार्थना पत्र डीएम को दे दिया तो मामले को संज्ञान में लेते ही तो फ़ौरन कार्रवाई की गई और बुलडोजर से मजार को हटाया गया। शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी लगाए गए।
वही एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज ने बताया कि बेलहरी गांव में कुछ लोगों ने प्राथना पत्र दिया कि उनकी जमीन पर जबरन मजार बनाकर उसे विस्तारित किया जा रहा है। जबकि यह मजार करीबन 4 से 5 साल पुरानी मजार है।बैरहाल शिकायत कर्ताओ के आधार पर यहां पर बुलडोजर की कार्रवाई करके मजार को हटाया गया है।

