उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, सड़क पार कर रही दो लड़कियां बाइक से टकराने के बाद घायल हो गई, वही बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया, हादसे में घायल एक लड़की को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया, वही एक का सीएचसी पर उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित बैकुंड नाथ डिग्री कॉलेज के पास दर्दनाक हादसे में कोतवाली क्षेत्र के बरबतपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय आलम पुत्र सिराज और 22 वर्षीय फरमान पुत्र इरफान की मौत हो गई। वही इस हादसे में उल्लुदारपुरवा - सोनवार गांव के रहने वाले जितेंद्र पाठक उर्फ पिंटू की पुत्री मुस्कान पाठक गंभीर रूप से घायल हो गई।
![]() |
| अस्पताल पहुंचाने के दौरान |
तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उल्लुदारपुरवा सोनवार गांव की रहने वाली मुस्कान और गिरीश पांडे की पुत्री हर्षवी पैदल सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से दोनों युवक आ रहे थे, दोनों लड़कियां जब तक सड़क पार कर पाती, उससे पहले ही पलक झपकते ही बाइक उनसे टकराकर सामने से आ रहे डीसी ऑटो रिक्शा से टकरा गई।
![]() |
| परीक्षण करते चिकित्सक |
मौके पर ही टूट गया दम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद बाइक सवार सिर के बल बाइक से उछलकर गिर पड़े, जिससे उनके माथे में गंभीर चोट आई, हालांकि हादसा होते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही, इस हादसे में मुस्कान के सिर व पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
घर में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, रोते बिलखते हुए परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, दर्दनाक हादसे की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, एक साथ दो दो युवाओं के मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
बोले इंस्पेक्टर
घटना के बाद जानकारी देते हुए कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि हादसे के बाद दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



