हाईस्कूल व इण्टर के 289 छात्र- छात्राएं देंगे परीक्षा
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल लाखुन को इस बार जनपद में किसी ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल को पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। यहाँ करीब एक दर्जन स्कूल व कालेजो के 289 छात्र छात्राएं हाईस्कूल व इण्टर कक्षा की बोर्ड परीक्षा देंगे। जिसके लिए प्रधानाचार्य ने युद्ध स्तर पर तैयारी करते हुए स्कूल के छह रूमों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करवाई है।
शासन ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया से करीब आठ किलोमीटर दूर लाखुन में स्थित राजकीय हाईस्कूल को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया है। जहां हाईस्कूल के 179 छात्र-छात्राएं व इण्टर कक्षा के 110 छात्र-छात्राएं आगामी 24 फरवरी से परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार निगम ने कड़ी मशक्कत कर युद्ध स्तर पर केंद्र पर नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए छह रूमों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करवाई है। इस बाबत प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार निगम ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के किसी राजकीय हाईस्कूल को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पहली बार बनाया गया है,यहाँ परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन करवाने के लिए युद्ध स्तर पर हाईस्कूल के 179 व इण्टर के 110 परीक्षार्थियों के बैठने के लिए छः रूमों में व्यवस्था की गई है,परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी।
किन कॉलेजों के बच्चे परीक्षा केंद्र पर देंगे परीक्षा
पहली बार परीक्षा केंद्र बने राजकीय हाईस्कूल लाखुन में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया,
कुमारी चंद्रकांता गर्ल्स हाईस्कूल परेवा,स्वामी जय शंकर गर्ल्स हाईस्कूल लाखुन,राजकीय हाईस्कूल लाखुन,बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया,राजकीय हाईस्कूल ईश्वरा समेत नौ कालेजो के कुल 289 छात्र व छात्राएं शामिल किए गये है। वही अचानक बने परीक्षा केंद्र पर कस्बा खमरिया समेत आस पड़ोस के गांवो के बच्चों को अब करीब आठ किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।




