बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती जिले में हर्ष और उल्लास के साथ 77वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। वहीं पुलिस लाइन में जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय व एसपी राहुल भाटी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया, और मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए,
जहां भव्यता के साथ परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी व एसएसबी के जवानो ने भव्य परेड का प्रदर्शन किया, डीएम अश्वनी कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने परेड की सलामी ली,
जिलाधिकारी श्री पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का मार्ग दिखाता है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और नवाचार क्षमता के माध्यम से भारत को विश्वगुरु बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में थारू कलाकारों और स्कूली बच्चों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिसे जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने भी संविधान और मतदान की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चे, पुलिस परिवार व भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।







