कमलेश
खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ईसानगर पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नरगड़ा ईसानगर चौराहे के पास से नीलू पुत्र राकेश निवासी रायपुर थाना ईसानगर को देशी तमंचे के साथ दबोच लिया,जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संदिग्धों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान नीलू को देशी तमंचा के साथ गिरफ़्तार किया गया है,जिसको विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।




