निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 233 वोटो से हराया
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के बहादुरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के चुनाव मे एक बार फिर हरनाम का सिक्का चला उनके समर्थक प्रत्याशी ने जीता चुनाव नवाबगंज से लेकर बहादुर गांव तक उमडा जनसैलाब जगह जगह हरनाम का हुआ भव्य स्वागत।
क्षेत्र के बहादुरा गांव मे बहुचर्चित पंचायत चुनाव बीते बीस साल से एक नाम के इर्द गिर्द घुम रहा है। गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी हरनाम सिंह ने बीस साल पहले गांव के विकास के लिए जो बीडा उठाया था वह आज भी जारी है पांचवी बार उनके सहयोग आशीर्वाद से जनता ने उन्हें जीत का परचम लहराया है हरनाम खुद पद पर रहे चाहे जिसे आशीर्वाद दिया बहादुरा गाव की जनता ने उसे ही अपना मत दिया है इस बार के प्रधान पद पर परिणाम भी घोषित कर दिया गया।आरओ ने विजयी प्रत्याशी कमला को प्रमाण पत्र दिया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरा के प्रधान इस बार पिछड़ी महिला के आरक्षित था। जिसमें चार महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में रही।बहादुरा ग्राम पंचायत में कुल 3894 वोट था जिसमें 2166 लोगों का मत पड़ा। मतगणना में कमला देवी को 1023 ,मीरा देवी को 791 ,विद्या देवी को 250 तथा सुरजा देवी को कुल 11 मत मिला। जबकि 91 वोट इन वैलिड रहा।कमला देवी 232 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हरा कर प्रधान निर्वाचित हुई।कमला देवी की जीत मे पुर्व प्रधान हरनाम सिंह का जलवा दिखा मतगणना ब्लाक परिसर में सुबह सात बजे से शुरू हुआ। मतगणना के दौरान ब्लाक परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मतगणना स्थल पर समर्थकों को नहीं जाने दिया गया। सिर्फ मतगणना अभिकर्ता को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि प्रधान पद मतगणना का कार्य पूरा हो गया है।विजयी प्रत्याशी कमला देवी को प्रमाण पत्र दे दिया गया है।कमला की जीत के बाद ब्लॉक से लेकर बहादुरा गांव तक जीत का जश्न दिखा इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान हरनाम सिंह का सिक्का जमकर बोला जमकर बोला हरनाम ने अपनी जीत का श्रेय आम जनता समर्थन करे रहे लोगो को दिया उन्होंने बताया कि केरल व कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों मे काम कर रहे लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया इस जीत का श्रेय सभी समर्थन करने वाले लोगों को दिल से आभार। मौके पर विक्की मिश्रा आनंद तिवारी रवि सोनी संजय अनिल सिंह विपुल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जीत की बधाई घर जाकर दी। सुरक्षा व्यवस्था मे वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिह नवाबगंज थाना प्रभारी निर्भय नरायन सिंह व मनकापुर पुलिस के जवान लगातार मुस्तैद रहे।





