कमलेश
धौरहरा (खीरी)। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तहसील धौरहरा में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तहसील परिसर में स्थित सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौरहरा एसडीएम शशिकांत मणि ने उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जागरूक मतदाताओं पर निर्भर करती है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले। यही नही एसडीएम ने मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं और आने वाले चुनावों में अनिवार्य रूप से मतदान करें।
कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले धौरहरा तहसील के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, वीआरसी राजेश वर्मा, नितेश वर्मा सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।



