वासुदेव यादव
अयोध्या। धर्म ध्वजा धारी परिषद की एक आवश्यक बैठक दशरथ गद्दी के श्रीमहंत व परिषद के अध्यक्ष म. बृजमोहन दास जी महाराज की अध्यक्षता में चौबुर्जी मंदिर अयोध्या में संपन्न हुई, जिसमें मूलतः संस्थान के विकास और हिंदू धर्म संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण सुरक्षा के लिए व्यापक मंथन किया गयाl बैठक में कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया, जिसमें परिषद की महिला शक्ति की काजल पाठक को जिला अध्यक्ष व सह जिला प्रभारी डॉoअनुराधा मौर्य, जिला प्रभारी परमजीत कौर,सह प्रभारी केतकी निषाद को बनाया गया l पार्षद व समाजसेवी सुल्तानअंसारी संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे lआप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिषद के अध्यक्ष म.बृजमोहन दास जी महाराज ने कहा कि आप सभी के सानिध्य और सहयोग से परिषद भविष्य में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित और सुरक्षित रखने में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगा l बैठक का संचालन करते हुए हिंदी प्रचार प्रचार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री व परिषद के मीडिया प्रभारी डॉo सम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि जब तक हमारी मातृभाषा हिंदी को विशेष रूप से सम्मानित कर भारत की राष्ट्रभाषा घोषित नहीं कर दी जाती तब तक भारतीय संस्कृति और सभ्यता भी खतरे में हैl बैठक में समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने व मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदी भवन व वाचनालय बनाए जाने तक संघर्षरत रहकर पुरजोर समर्थन का संकल्प लिया ।

