कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की द्वितीय सत्र की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं का आयोजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षाएं 30 जनवरी को संपन्न होंगी। परीक्षा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलानंद राय स्वयं परीक्षाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
![]() |
| परीक्षा देते छात्र |
बीईओ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन, उपस्थिति एवं अनुशासन का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष एवं नियमों के अनुरूप सम्पन्न कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन सही ढंग से हो सके। वही शुरू हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि परीक्षाए करवाने के लिए विद्यालय स्तर पर आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं।


