उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों के अलावा एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। शातिर चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करके चलाते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चलाए गए वाहन चेकिंग के समय बड़ी सफलता हासिल कर ली। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बरसैनिया बल्लीपुर गांव के रहने वाले हेमन्त पुत्र सुरेश कन्नौजिया, राज भारती पुत्र अर्जुन प्रसाद के अलावा एक अन्य बाल अपचारी को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा प्रशांत कुमार अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के देखभाल के लिए निकले थे, इसी दौरान हरसिहंवा चौहानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन संदिग्ध दिखाई पड़े। जिन्हें रोककर पूछताछ किया गया। तब वह हड़बड़ा गए, भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जमकर पूछताछ की, इस दौरान आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक और अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।
पूछताछ में खुला राज
पुलिस के पूछताछ के दौरान पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर वह घूम रहे थे, उसे छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे से 16 जनवरी 2026 को चुराया था। वहीं दूसरी बाइक के बारे में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व मोतीगंज से चोरी की गई थी।
बोले इंस्पेक्टर
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक चोरों के साथ एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है, बाइक चोरों के निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। दोनों बाइक के मामले में मुकदमा दर्ज है।

