सुनील गिरि
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम लुखलाड़ा निवासी किसान परिवार में जन्मी शिवानी की शादी थी जिसमें उसका दूल्हा उसे आज हेलीकॉप्टर में विदा कर अपने घर ले गया। गांव में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया और चारों तरफ हेलीकॉप्टर में गई दुल्हन की चर्चाएं होने लगी।
आपको बता दे थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम लुख़लाडा के रहने किशन कुमार जो पेशे से एक किसान है, उनकी बेटी शिवानी का रिश्ता मेरठ जनपद के काजमाबाद गुन मेरठ के रहने वाले प्रशांत से हुआ था। जिसकी बारात कल शाम गांव में पहुंची थी, शादी की सभी रस्में सुबह तक पूरी की गई। बुधवार के सुबह करीब 10 बजे एक हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे। हेलीकॉप्टर को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया, करीब 10:30 बजे दूल्हा प्रशांत अपनी नई नवेली दुल्हन शिवानी को लेकर हेलीकॉप्टर में सवार हुआ और यहां से मेरठ के लिए उड़ान भर कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ले जाने का मामला आसपास के गांव में आग की तरह फैल गया, तो वहीं परिवार जनों में शिवानी की हेलीकॉप्टर से विदाई को लेकर चेहरे पर काफी खुशी झलक रही थी।

