कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के तमोलीपुर गांव के पास स्थित संतोषी माता मन्दिर परिसर में कानपुर जनपद के नम्बर की लाल रंग की कार अज्ञात व्यक्ति ने पांच दिन पहले खड़ी कर कही चला गया। जिसकी राह देखते हुए जब पड़ोसियों को आशंका हुई तो सोमवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक की खोज शुरू कर दी है।
क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के परिसर में पांच दिन पहले यूपी 78 एआर 9470 नम्बर की लाल रंग की कार अज्ञात व्यक्ति खड़ा कर रफ़ूचक्कर हो गया। जिसकी राह देख सोमवार को मंदिर पर रहने वाले मेवालाल,मनोज आदि ने इसकी सूचना पुलिस को दिलवाई। जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने तत्काल उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी को दलबल के साथ मौके पर भेजकर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू करवा दी। जांच के दौरान पुलिस को कार के नम्बरो से पता चला कि यह कार कानपुर के किसी व्यक्ति की है,जिससे संपर्क कर पूछताछ में जानकारी हुई कि कार उसके बाद बारी बारी से चार अन्य लोगों ने भी एक दूसरे से खरीदी है पर आजतक उसके कागज़ो को ट्रांसफ़र किसी ने नही करवाया है। इधर जांच चल ही रही थी कि हल्का पुलिस को क्षेत्र के डिंगुरपुर गांव में उक्त कार के देखे जाने की जानकारी हुई,जहां से यह भी पता चल गया कि कार मंदिर परिसर में बगैर किसी को सूचना दिए कौन खड़ी कर गया है,जिससे संपर्क कर उसे कार की आरसी बुक समेत थाने बुलाया तब जाकर मंदिर के आस पास रहने वालों में बनी संदिग्ध कार की आशंका समाप्त हुई ।




