ब्लॉक मुख्यालय पर मतपेटिया रखवाकर स्ट्रांग रूम किया गया सील
शुक्रवार को तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फ़ैसला,अपनी जीत के प्रति सभी दिखे आश्वस्त
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लौकाही मल्लापुर में प्रधान पद पर बुधवार को हुए उपचुनाव में सभी सात बूथों पर 75 प्रतिशत मतदान हुआ,मतदान के दौरान तहसीलदार के साथ सीओ की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात रहा। वही चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां मतपेटी लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुची जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखवाकर स्ट्रांग रूम को सील करवा दिया गया। जहां शुक्रवार को मतगणना के बाद तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला होगा।
ईसानगर के लौकाही मल्लापुर में बुधवार को प्रधान पद पर हुए उपचुनाव में सातों बूथों पर हुआ मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया,इस दौरान 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान तहसीलदार आदित्य विशाल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेड अखिलानंद राय व सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय,निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि 3662 मतदाताओं के सापेक्ष 2747 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान 75 प्रतिशत हुआ जो शांतिपूर्वक रहा।
प्रत्याशियों का भाग्य बक्से में हुआ बन्द,शुक्रवार को होगा हारजीत का फैसला
लौकाही मल्लापुर में प्रधान पद पर हुए उपचुनाव में तीन प्रत्याशी आमने सामने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए देखे गये। उपचुनाव में ऊषा पाठक,राधा देवी व पिंकी देवी आमने सामने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। वही बुधवार को हुए मतदान के बाद तीनों अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखी। फिलहाल कुछ भी हो हार जीत का फ़ैलसा शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटी
मतदान के बाद सातों पोलिंग पार्टियां सकुशल ब्लॉक मुख्यालय पहुचीं जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को रखवाकर रूम को सील कर चाक चौबंद सुरक्षा व्यस्था कर दी गई। इस दौरान तहसीलदार आदित्य विशाल, बीडीओ प्रदीप कुमार,एडीओ संदीप कुमार सिंह,आरओ के साथ एआरओ विमल वर्मा,सेक्टर मजिस्ट्रेड अखिलानंद राय,सीओ पीपी सिंह,निरीक्षक विवेक उपाध्याय व देवेंद्र कुमार गंगवार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।




