कमलेश
खमरिया-खीरी:हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में सत्र 2024-25 की 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। उन्होंने वीणा वादनी माता सरस्वती की वंदना के बाद कई मनोरंजक व रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बुधवार को श्री हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में कक्षा 11के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्रों के लिए कालेज में विदाई पार्टी रखी जहां दोनों कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से अपने विचार साझा कर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए माडलिग राउंड रखा व उनसे स्कूल के अनुभव,मनपसंद विषय,मनपसंद अध्यापक,स्मरणीय पल,चुलबुली शरारतों पर कई प्रश्न पूछे एवं चुटकुले भी सुनाए। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कालेज की दी हुई अमूल्य शिक्षा व मार्गदर्शन को कभी भूल नहीं पाएंगे। साथ ही सभी अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्यार व ज्ञान से वे जीवन की बुलंदियों को छूने का प्रयास करेंगे। वही सभी छात्रों ने अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए अपने कार्य इमानदारी व सच्चाई से करने का वादा किया। अंत में प्रधानाचार्य चुन्नी लाल चौरसिया ने सभी विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी व खूब लगन व मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान शिक्षक राजकिशोर,देशराज,सुरेश आर्या,सुनीत सुमन,जितेंद्र,अजय श्रीवास्तव,राजेश,अनुज शुक्ला, राजेन्द्र भार्गव व शिक्षिका रुचि,अरुनी,मोहिनी,कंचन,शीलू,रानू आदि ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सभी को आशीर्वाद दिया।





