44 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भेजा गया अस्पताल
कमलेश
खमरिया-खीरी:सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में मंगलवार को डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहजहांपुर रोड मोहम्मदी के द्वारा लगाए गये शिविर में 150 लोगो का नेत्र परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया गया। जिसमें से 44 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
मंगलवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के प्रबंधक प्रेम सागर वर्मा के नेतृत्व में
डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहजहांपुर रोड मोहम्मदी के द्वारा लगाए गये शिविर में 150 लोगो का निशुल्क परीक्षण किया गया,जिसमें से 44 लोगों को मोतियाबिंद की दिक्कत होने पर उन्हें निजी एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया गया। इस बाबत कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए यह शिविर लगवाया गया था,जिसमें लोगों को नेत्र संबंधित सभी प्रकार की जांच,दवा और चश्मा आदि सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गई। वही मोतियाबिंद से ग्रसित 44 लोगों को ऑपरेशन के लिये अस्पताल भिजवा दिया गया है व 17 अन्य मरीजो का दो दिन बाद ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है। शिविर में मुख्य रूप से अस्पताल के डॉक्टरों की 15 सदस्यीय टीम के साथ जमाल अहमद नेता,अजय उर्फ अज्जू पटेल,उमाकांत मिश्र,संदीप वर्मा, रज्जन रस्तोगी,रामनरेश वर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।

