किसानों को CO -15023 गन्ने की बुवाई पर मिलेगा 3000 रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान
25 मार्च के बाद बीज वितरित करने पर किसान को मिलेगा 75रुपया प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि
CO - 15023 की बुवाई पर बायो पोटाश 50% अनुदान देंगी गुलरिया चीनी मिल
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। गुलरिया चीनी मिल क्षेत्र के रामनगर कलां गाँव में मंगलवार को बसंत कालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना बीज बदलाव अभियान के अंतर्गत किसानों के साथ चर्चा करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुलरिया चीनी मिल क्षेत्रीय किसानों में गन्ना प्रजाति परिवर्तन एवं गन्ना क्षेत्र फल बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। मंगलवार को चीनी मिल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामनगर कलां में एक कृषक संगोष्ठी की गई। इस कृषि संगोष्ठी में गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई चल रही है। मिल गन्ना प्रजाति परिवर्तन के साथ-साथ गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी के तहत गन्ना प्रजाति CO - 15023 की अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई कर क्षेत्र में खुशहाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। गोश्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को बसंत कालीन गन्ने की बुवाई में गन्ने का क्षेत्रफल बढ़ाकर उत्पादन को बढ़ाना और गन्ना प्रजाति को रोग मुक्त रखना है। साथ ही यह भी किसानों को बताया गया कि गन्ना बुवाई के समय भूमि शोधन एवं बीज शोधन अवश्य करें। बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करें। गन्ने की अच्छी पेड़ी लेने के लिए आरएमडी अवश्य चलाएं। इस मौके पर गुलरिया चीनी मिल की तरफ से मुख्य महा प्रबंधक योगेश कुमार सिंह, महा प्रबंधक गन्ना अनिल कुमार, सीओएसी अक्षय श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक गन्ना ब्रजेश सिंह उपस्थित रहे।

