कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हुई, जिसमें 188 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें सबसे अधिक पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 56 व डॉ.ओझा साकेत इण्टर कालेज में 42 परीक्षार्थी शामिल रहे। परीक्षा के दौरान अधिकारियो ने केन्द्रो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
सोमवार को यूपी बोर्ड की पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला विषय की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में 22 , सीताराम मनवार इण्टर कालेज में महरिया 08, राजकीय हाई स्कूल लाखुन में 7 ,कलावती सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रेहुआ में 16,डॉ.ओझा साकेत इण्टर कालेज कटौली में 42, ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में 24,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 56, राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वही दूसरी पाली में एक मात्र परीक्षा केंद्र सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में इण्टर भूगोल विषय की केवल एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान बीईओ अखिलानंद राय व बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर स्थिति का जायजा भी लिया।

