कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर के भिटौरा में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे अंगनी पुरवा गांव के पास स्थित एक सूखे नाले में 40 वर्षीय युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
विक्षिप्त था युवक: स्थानीय लोगों की माने तो युवक अर्धनग्न अवस्था में लोअर पहनकर घूमा करता था। लोगों से मांग कर जो मिल जाता था, वही खा लेता था। उसकी बोली भाषा भी क्षेत्रीय भाषा से मेल नहीं खाती थी। सोमवार के सुबह अँगनी पुरवा गांव के पास स्थित सूखे हुए सजोई नाला में उसका शव पाया गया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवक विक्षिप्त था। कल दिन तक घूमते हुए देखा गया है। संभवतः रात में उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार से चोट के निशान भी नहीं मिले हैं।

