कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के आठ परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम पाली में आयोजित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने अँग्रेजी की परीक्षा दी। प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में सभी केन्द्रो पर कुल 2834 छात्र नामांकित थे जिसमें से 2639 छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी जबकि 195 छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी। ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज के सर्वाधिक 58 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रो का जायजा लिया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की प्रथम पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में नामित 400 छात्रों के सापेक्ष 375 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 25 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी, श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में नामित 370 छात्रों के सापेक्ष 352 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 18 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी , ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज में नामित 310 छात्रों के सापेक्ष 352 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 58 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी, बीबीएलसी इण्टर कालेज में नामांकित 361छात्रों के सापेक्ष 339 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 22 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में नामित 400 छात्रों के सापेक्ष 375 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 25 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी , सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में नामित 383 छात्रों के सापेक्ष 374 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 9 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी व राजकीय हाईस्कूल लाखुन में नामांकित 177 छात्रों के सापेक्ष 170 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 7छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, डा. ओझा साकेत इण्टर कालेज में नामांकित 462 छात्रों के सापेक्ष 419 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 43 छात्र अनुपस्थित रहे। ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज में सबसे अधिक 58 तो दूसरे नम्बर पर ओझा साकेत इण्टर कालेज के 43 छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी।

