कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाने में तैनात नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर स्टॉप के साथ बैठक की जहां सभी से रूबरू हो उन्होंने क्षेत्र को अपराध मुक्त कर अमन शांति लाने की बात कह किसी को बेवजह परेशान न करने के भी निर्देश दिए है।
खमरिया थाने में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने कार्यभार ग्रहण कर गुरुवार को स्टॉप के साथ बैठक की, बैठक में सभी से रूबरू होते हुए उन्होंने क्षेत्र के बारे में जानकारी ली,साथ ही वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी,जिससे क्षेत्र के लोग अमन शांति से रह सके। इसके अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर खासकर महिला अपराधों को रोकने के लिए वह कठोर कदम उठाएंगे,जिससे बहू,बेटियों को घर से बाहर तक सुरक्षा प्रदान की जा सके। वहीं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए क्षेत्र में की जा रही गश्त को और अधिक बढ़ाकर किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की बात कही। इस दौरान उप निरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी सहित थाने में तैनात समस्त उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

