पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए रात्रि गश्त के दौरान बालू लदे दो ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। बिना नंबर प्लेट और वैध कागजात के चल रहे इन ट्रकों को पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कब्जे में ले लिया। कस्बे के कटी तिराहे पर सोती पुल के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब एक बजे पुलिसिंग के दौरान स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अयोध्या की ओर से बालू लादकर गोंडा की तरफ जा रहे दो ट्रकों को रात्रि गश्त के दौरान रोका गया।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में जा रहे दोनों ट्रकों को रोका गया। जांच के दौरान सामने आया कि दोनों ट्रकों की नंबर प्लेट छुपाई गई थी। जब ट्रक चालकों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों ट्रकों को सीज कर दिया और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट आरटीओ विभाग को भेज दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है



