कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान तो दूसरी पाली में इंटर संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान पहली पाली में सामाजिक विज्ञान के पेपर में 192 तो दूसरी पाली में संस्कृत विषय के पेपर में 5 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस बाबत बीबीएलसी इण्टर कालेज के केंद्र व्यस्थापक संदीप कुमार,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के केंद्र व्यस्थापक श्रीराम मनवार,राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा के केंद्र प्रभारी रजनीश वर्मा,ओझा साकेत कटौली के केंद्र व्यस्थापक धर्मनारायण झा,कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ से जगजोत सिंह,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज से इसराज,राजकीय हाईस्कूल लाखुन से केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र निगम ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी केंद्रों पर पहली पाली में नामांकित 2878 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 192 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान का पेपर छोड़ दिया है, वही 2686 परीक्षा में शामिल हुए। इसके अलावा दूसरी पाली में इण्टर कक्षा में संस्कृत विषय मे नामांकित 30 परीक्षार्थियों में पांच ने परीक्षा छोड़ दी वही 25 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।

