दो अन्य हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल
कमलेश
खमरिया खीरी:एनएच 730 पर गुरुवार की रात अलग अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी वही घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया जा रहा है।
खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ पुल के समीप बेलवामोती गांव से कस्बा खमरिया जा रहे शेषनाथ पुत्र शिवदर्शन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको देख राहगीरों ने एम्बुलेंस को बुलाकर
खमरिया सीएचसी भेजा जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा दूसरी घटना इसी हाइवे पर थाना लहरपुर चौकी भदफ़र क्षेत्र के खनियापुर के पास घटित हुई जहां लहरपुर जनपद सीतापुर से खमरिया थाना क्षेत्र के अम्बरपुर अपने गांव जा रहे बाइक सवार अरुण कुमार पुत्र राजेश कुमार व अनुज कुमार पुत्र कैलाश चंद्र अज्ञात डनलप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको राहगीरों ने सीएचसी खमरिया भेजा जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। तीसरी घटना खमरिया थाना क्षेत्र के जसवंतनगर के पास घटित हुई जहां किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर ग्राम बेलवा गौहनिया थाना तंबौर जनपद सीतापुर को बाइक से जा रह मिथलेश (20) पुत्र रामचंद्र को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी,जिसमें मिथलेश की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर वाहनों को थाने लाकर कार्रवाई शुरू कर दी।

