तस्करों में मची ख़लबली,सहयोगियों की भी तलाश शुरू
कमलेश
खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में संदिग्धों व वांछितों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ईसानगर थाना पुलिस को फिर बड़ी क़ामयाबी मिली है। थाना प्रभारी की अगुवाई में गौ तस्करों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे राजस्थान राज्य से आकर छुट्टा गौवंशो को पकड़कर तस्करी कर रहे चार तस्करों को आज फिर थाना प्रभारी ने दबोचकर विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय भेजा जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को ईसानगर क्षेत्र से ट्रक में भरकर 34 गौवंशो की तस्करी होने की सूचना पाकर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार को देखकर राजस्थान राज्य के तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। उन्हीं की तलाश में जुटे थाना प्रभारी ने बुधवार को जहां तीन तस्करों को दबोचकर जेल भेज दिया था वही शुक्रवार को भी वह शांत नही बैठे,मुखबिर से सूचना मिलते ही उन्होंने फुसही गौढ़ी के जंगल से चार गौ तस्करों को दबोचकर तस्करों में ख़लभली मचा दी। शुक्रवार को गिरफ्तार हुए तस्कर भी राजस्थान के ही निकले जिनमें विक्रम पुत्र रोडू निवासी माता जी का झोपड़ा थाना दलबाना जिला बूंदी राजस्थान, राजू पुत्र बिहारी लाल निवासी कबरपूरा थाना डाबी जिला बूंदी,राजू पुत्र नाथू निवासी माता जी का झोपड़ा थाना दलबाना जिला बूंदी व गोमा पुत्र सूजी निवासी नाई का तालाब थाना डाबी जिला बूंदी राजस्थान शामिल है। जिनको थाने लाकर थाना प्रभारी ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि कुछ तस्करों के फुसही जंगल मे छुपे होने की जैसे ही सूचना मिली वैसे ही टीम के साथ घेराबंदी कर आज चार तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गयाहै, एक दिन पहले जो तीन तस्कर गिरफ्तार किए गये थे उनके साथ यह सभी राजस्थान राज्य के बूंदी जनपद के निवासी है।इनकी यहाँ कौन मदद कर रहा है उसकी भी तलाश की जा रही है। साथ ही बताया कि आज चारो तस्करों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज,अनिल कुमार वर्मा,सिपाही सोनबीर सिंह,शिवकुमार व अक्षय राणा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

