पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में करीब 03 करोड की लागत से होने वाले विकास कार्यों का खाका खींचा गया। बैठक में गांव के विकास पर चर्चा की गई । बैठक का संचालन करते हुए खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि करते हुए मनरेगा,पंचम वित्त योजना आयोग, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन , प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,किसान सम्मान निधि योजना,पशु टीकाकरण, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे चर्चा की।बाल विकास परियोजना अधिकारी रमा सिंह ने मुख्यमंत्री महिला सुमंगला योजना तथा बाल विकास के द्वारा संचालित महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा किया।इस मौके पर मनकापुर विधायक के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे ने कहा कि विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, भानु सिंह, गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, एसडीओ पंचायत नंद कुमार , बिजली विभाग के जेई राम अचल,एडीओ समाज कल्याण राम करन, प्रधान प्रतिनिधि संजय दूबे, प्रधान दुर्गा सिंह,प्रधान संतोष पाण्डेय उर्फ कक्के पांडेय, विपिन,रवि सिंह, चिंतामणि तिवारी,श्याम बाबू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

