घर में घुसे चोर , तहरीर देने के बाद भी नहीं पहुँची पुलिस
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र में चोरी से परेशान होकर एक युवक ने पुलिस से अपने घर की सुरक्षा की गुहार लगायी है । उसने बताया की उसके ऊपर विपत्तियां इस कदर हावी है कि वह अपना मानसिक संतुलन खोता जा रहा है । उसने कहा कि उसको मदद की कही से कोई आस नहीं दिख रही । थाने पर जाओ तो पुलिस चौकी पर भेज दिया जाता है और जब पुलिस चौकी पर तहरीर दी जाती तो कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती ।
दरअसल भीरा थाना क्षेत्र के डुंडवा गाँव निवासी वीरेंद्र के साथ पिछले 8 माह से चोरी की ऐसी घटनायें घटित हो रही है , जिससे वह और उनका परिवार अचम्भे में तो है ही साथ ही काफी डरा हुआ है । वीरेंद्र ने बताया कि सबसे पहले जुलाई में उसके खेत से एक विद्युत मोटर चोरी हो गया । उसके बाद खेत से चोर उसका इंजन खोल ले गये, खेत में खड़ी 5 बीघा गेंहू की फसल भी जला दी गई और अभी हाल ही में सोमवार की रात में उसके घर में 3 चोर भी घुस गये ।
वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार की रात में वह अपने खेत पर था और फसलों की सिंचाई कर रहा था । इधर घर में उसके माता-पिता और दो बेटियां मौजूद थी । इसी दौरान रात में 3 चोर घर में घुसे । जिसमें घर में घुसने के दौरान एक चोर घायल भी हो गया था। वह अपने हाथ में कपड़ा लपेट रहा था कि इसी दौरान बेटियों की आंख खुल गयी । जब वह जोर से चिल्लाई तो चोर पीछे का दरवाजा खोलकर भाग गये ।
पुलिस की लापरवाही का ऐसा आलम है कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी वह घर पर जांच करने नहीं पहुंची । जबकि, जिस स्थान पर घायल चोर मौजूद था , उस स्थान पर रक्त अभी भी जमा हुआ है। पुलिस पिछली चोरियों का खुलासा करने में अभी तक नाकाम रही है और अब हुए इस ताजा प्रकरण में भी उदासीन है , जिससे परिवार में भय का महौल व्याप्त है। परिवार रात जागकर अपनी सुरक्षा कर रहा है ।
मामले को लेकर बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार ने बताया कि वह कोर्ट में है , किसी सिपाही को भेजकर मौके पर जांच करवाते हैं ।

