वासुदेव यादव
अयोध्या:श्याम क्लब द्वारा अयोध्या में विराट राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे बड़ी इनामी कुश्ती भारत केसरी हाथरस निवासी रामेश्वर यादव और अयोध्या हनुमानगढ़ी निवासी यूपी केसरी रितेश दास पहलवान के मध्य हुई। यह कुश्ती 31000 रुपए की रही और 25 मिनट तक चली। पहलवान ने काफी हैरत अंग्रेज दाव पेच दिखाएं,लेकिन यह कुश्ती अंत में बराबर रही।
इसके अलावा भी लगभग 200 पहलवान अखाड़े पर अपने दाव पेच दिखाएं।
कार्यक्रम आयोजक श्याम क्लब के अध्यक्ष पहलवान घनश्याम दास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण रहे,जबकि विशेष अतीथी पूर्व सांसद विनय कटियार रहे। इस दौरान पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। आए अतिथियों का पहलवानों का माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया। कुश्ती देखने के लिए काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक पहलवान घनश्याम दास ने सभी पहलवान के प्रति कुश्ती प्रेमियों के प्रति कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापित किया।

