पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्य
नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर माता मंदिर पास अयोध्या से आ रही कार गैस लदे ट्रक से टकराया एक महिला की मौत, तीन घायल एक की हालत गंभीर अस्पताल रेफर ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर माता मंदिर पास सोमवार सुबह अयोध्या की तरफ से आ रही कार गैस लदे ट्रक से टकरा गई जिसमें कार में सवार रागिनी तिवारी पत्नी रवि तिवारी निवासी शाह धनावा बाबा गंज की मौके पर मौत हो गई तथा कार में सवार रवि के ससुर दिवाकर पांडेय सेमराई बाबा गंज और उनका बेटा अविरल पांडेय और रवि तिवारी घायल हो गये हैं रवि तिवारी की हालत गंभीर है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस के यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का इलाज चल रहा है गंभीर रूप से घायल रवि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

