कमलेश
खमरिया-खीरी:मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सचान के दिशा निर्देशन में पशु चिकित्सालय ईसानगर द्वारा ग्राम सभा रायपुर कामना में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ईसानगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार द्वारा पशुओं से इंसान में होने वाली जूनोटिक बीमारी के बारे में जानकारी दी। इनमें बर्डफ्लू जो कि पक्षियों से मनुष्य में फैलने वाली बीमारी है ,ग्लाइडर्स जो की घोड़े से इंसान में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। यह दोनों संक्रामक बीमारियां मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं,जिसमें तेज बुखार के साथ सांस लेने मे दिक्कत जैसे लक्षण पाए जाते है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पशु में पाए जाने वाली ब्रूसुला बीमारी जिसमें मादा पशुओं में प्रेगनेंसी के दौरान सातवें महीने पर अबॉर्शन जैसी समस्या होती है अगर यह वायरस मनुष्य को संक्रामक कर दे तो मनुष्य में बुखार के साथ-साथ बांझपन जैसी भी समस्या हो सकती है इसी प्रकार कुत्तों से होने वाली बीमारी रेबीज लेप्टोस्पायरोसिस भी मनुष्य में फैलती है। साथ ही पशुपालकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वह ना तो कच्चा दूध का सेवन करें ना ही कच्चे मांस का सेवन करें जिससे कि संक्रामक बीमारियों को रोका जा सके। शिविर के दौरान पशुपालन विभाग की तरफ से विजय कुमार यादव,राम कैलाश, मनजीत कुमार, राकेश कुमार, राकेश लोधी ,अमित कुमार एवं भारी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।

