पत्रकार महासंघ ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:पड़ोसी जनपद सीतापुर में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवादाता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की गई हत्या की जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जघन्य घटना को लेकर पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों को कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
जनपद सीतापुर की तहसील महौली में शनिवार को प्रतिष्ठित पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिसकी जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस जघन्य घटना को लेकर पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी एनके मिश्रा,श्यामजी अग्निहोत्री व ऋषभ त्यागी की अगुवाई में पदाधिकारी कमल मिश्रा, अवध किशोर जायसवाल,गंगेश उपाध्याय आदि ने तत्काल बैठक कर पत्रकार की हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का तत्काल खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई कि घटना का खुलासा होने के साथ मूल कारणों का भी पता लगे व पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाए। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्रा ने बताया कि यह तब और गंभीर हो जाता है,जब पत्रकार की प्रकाशित खबर के कारण हत्या की जाने की चर्चा हो।
संबंधित खबर इसे पढ़ें पत्रकार को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली

