पंबीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत एक गांव में गांव के बहार युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर परिवार को ढांढस बांधने के साथ पंचायत नामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुफेडिया के मजरे पांडेय पुरवा में सोमवार को सूचना प्राप्त हुई की सुनील कुमार पांडेय उर्फ बिक्कू पांडेय पुत्र मदन कुमार पांडेय उम्र करीब 25 वर्ष का शव गांव के बाहर करीब 100 मीटर की दूरी पर जामुन के पेड़ से लटक रहा है।जिसकी सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करने के साथ शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तथा घटना के संबंध में जांच करने के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

