जानकारी के अभाव में ओएमआर सीट भरने में छात्र-छात्राओं से हुई गलतियां,परिणाम का इंतजार हुआ शुरू
कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र में मंगलवार को छह परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा शकुशल सम्पन्न हो गई। वही परीक्षा केंद्र बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया व कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में बांग्ला भाषा व उर्दू भाषा का एक-एक परीक्षार्थी बुधवार को पहली पाली में पेपर देगा। जिसको लेकर केंद्र व्यस्थापक ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बाकी विषयों की परीक्षा नकल विहीन और बिना पेपर लीक हुए शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में अंतिम पेपर सामाजिक विज्ञान का हुआ,जिसको देकर परीक्षार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अच्छे अंक मिलने की आशा व्यक्त की है।
यूपी बोर्ड की (हाईस्कूल) की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थी,जिसके क्रम में धौरहरा क्षेत्र में मंगलवार को आठों परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की पहली पाली में सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ, जिनमें से छह परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा पूर्णतया समाप्त हो गई,वही परीक्षा केंद्र बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में हाईस्कूल में एक छात्र बांग्ला भाषा व कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में एक छात्र उर्दू भाषा का पेपर बुधवार को पहली पाली में देगा। इसके अलावा हाईस्कूल कक्षा में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों का अंतिम पेपर सामाजिक विषय का भी सीसीटीवी कैमरों के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी आठों परीक्षा केंद्रों पर नामांकित 2878 परीक्षार्थियों में से 2686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वही 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।
परीक्षार्थियों ने केंद्र से बाहर निकलकर व्यक्त की ख़ुशी,एक दूसरे को होली व रमजान की दी बधाई
हाईस्कूल में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के छात्रों का अंतिम पेपर सम्पन्न होने के बाद परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को होली व रमजान महीने के त्योहार की अग्रिम बधाई दी। वही इस दौरान परीक्षा केंद्र सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा राधा,
लक्ष्मी, काजल, रामश्री, रोली देवी, सानिया, सादिया समेत अन्य छात्राओं ने परीक्षा समाप्त होने के बाद बताया कि उनके सभी पेपर बहुत ही अच्छे हुए है। आज सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ ही परीक्षा पूर्णतया सम्पन्न हो चुकी है,अब महीनों से सिर पर बना बोझ हल्का हो चुका है,आगे परिमाण का इंतजार रहेगा।
जानकारी के अभाव में ओएमआर सीट भरने में छात्र-छात्राओं से हुई गलतियां
परीक्षा के दौरान हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को जानकारी के अभाव में एक बड़ी समस्या का सामना उस समय करना पड़ा जब पेपर देने के दौरान केंद्रों पर ओएमआर सीट भरने पर उनसे गलतियां हो गई। जिसमें से कुछ छात्रों ने तो केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत कराकर दूसरी ओएमआर प्राप्त कर गलतियों को सुधार लिया पर कुछ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को लेकर बरती जा रही शख्ती को देख अपनी गलती सुधारने में हिम्मत नही जुटा पाये। इस बाबत केंद्र व्यवस्थापकों ने बताया कि जिन बच्चों ने सीट पर अधिकांश काटपीट कर दी थी,उन्हें दूसरी सीट जारी कर दी जाती रही है। जो उत्तर सीट में एक ही प्रश्न में एक से अधिक गोलों को काला कर दिए उनकी सीट बदलने की व्यवस्था नही थी।

