कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में सोमवार को नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियोवस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक/एन.पी.सी.डी.एस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व ह्र्दय दिवस मनाया गया। जिसमें लोगों को जांचोपरांत सावधानी बरतने व सम्बन्धित इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीएचसी खमरिया में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह की अगुवाई में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 112 मरीजो की जांच कर उन्हें दवाई वितरित करने के साथ खानपान शुद्ध रखने के साथ ही योग करने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी को हानिकारक खाद्य सामग्री,तंबाकू, मदिरा के सेवन से बचने को कहा गया । इस बाबत अधीक्षक ने बताया कि अपने स्वास्थ्य को लेकर वैसे तो सभी लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है,लेकिन दिल के मरीजों को विशेष एहतियात बरतनी चाहिए। इसको लेकर विशेषज्ञ मानते हैं कि डायबिटीज आदि फेफड़ों व दिल के मरीजों को अपेक्षाकृत ज्यादा आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है। इस स्थिति में दिल को दूसरे अंगों तक खून पहुंचाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है,इसके कारण दिल के टिश्यू कमजोर पड़ने लगते हैं, जिससे बीमारी पैदा होती है। वही डॉ.दीपक अग्रवाल ने बताया कि देश में बहुत तेजी से बढ़ रही दिल की बीमारी की वजह से मरीजों की संख्या में 50 फीसद से अधिक इजाफा हुआ है। जिसको लेकर सावधानी बरतने के साथ कुछ अंतराल पर बीपी व शुगर की जांच आवश्यक हो गई है। बीते कुछ वर्षों में दिल का दौरा पड़ने से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं डॉक्टर सात्यक वर्मा व सुजीत पाण्डेय ने बताया कि नियमित व्यायाम और संयमित दिनचर्या से दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है। इस दौरान कैंप में योग प्रशिक्षक विजय कुमार,विकास,अजय कुमार,सावित्री देवी,सुरेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


