अम्बिका मिश्रा,शर्मिला,आराध्या अवस्थी व गुड़िया को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया गया पुरष्कृत
कमलेश
खमरिया-खीरी:मिशन शक्ति के पांचवे चरण में सोमवार को राजकीय विद्यालय जेठरा में थाना प्रभारी ने छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जानकारियां देकर नारी सम्मान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नकद पुरष्कार देकर सम्मानित किया।
सोमवार को खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय मिशन शक्ति के अंतर्गत दलबल के साथ राजकीय विद्यालय जेठरा पहुचे जहां छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी देने के साथ नारी सम्मान में छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता करवाई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा अम्बिका मिश्रा,शर्मिला,आराध्या अवस्थी व गुड़िया राजपूत को पुरुष्कार स्वरूप रुपये 1000,600,400 व 200 नकद देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सभी छात्राओ को आवश्यकता पड़ने पर दिए गये टोल फ्री नम्बरो पर काल कर पुलिस से त्वरित मदद लेने की बात कही।


