कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने के टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर पूर्व मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर दतौली मार्ग स्थित नई बस्ती के पास आमने सामने दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 26 वर्षीय राजन के दाहिना पैर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों के सहयोग से डायल 108 एंबुलेंस के जरिए युवक को गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिटौरा गांव के मजरे चिरैया के रहने वाले 26 वर्षीय राजन पुत्र रामेश्वर, शनिवार के सुबह धानेपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में रहने वाली अपनी बहन के यहां बरही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने भाई के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनकापुर कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे राजन बाइक समेत नीचे गिर गया। घुटने से नीचे दाहिने पैर में गंभीर चोट आ गई। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को गंभीर दशा में अस्पताल पहुंचाया। वही ठोकर मार कर दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।
बोले चिकित्सक
वही इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल युवक को एंबुलेंस से लाया गया था जिसका पैर टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।

