पंश्यामत्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। शनिवार को ग्राम सभा खरगूपूर अमृत सरोवर मौहारी ग्राम प्रधान के नेतृत्व में माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा के सम्मानित बुजुर्गों व प्रत्येक घर के मुखिया द्वारा तथा ग्राम सभा विद्यालय के बच्चों द्वारा बृहद पौध रोपण हुआ तथा अयोध्या धाम से आये हुए संतों द्वारा व ग्राम वासियों द्वारा लगाए गए एक- एक पौध की सेवा सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद द्वारा पूजा याचना कराके नवग्रह वाटिका, हरिशंकरी तथा औषधीय पौध मुख्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा रोपण किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाबा बलराम दास अयोध्या हनुमान गढ़ी महंथ, राम अचल आर्य स्वतंत्रता सेनानी, करन भूषण सिंह सांसद कैसरगंज, स्वामी चिन्मयानंद दास कटरा कुटी धाम, विशिष्ट अतिथिजनार्दन प्रसाद यादव D. C. मनरेगा, SDM विश्वमित्र तरबगंज, लालजी दुबे पंचायती राज अधिकारी, डा सत्येंद्र सिंह नगर पालिका अध्यक्ष नवाबगंज, डॉ शशि कुमार शर्मा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, रवि कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, पीयूष सिंह SDO विद्युत विभाग नवाबगंज, डॉ उमेस्वर प्रताप सिंह C.O. तरबगंज, गणेश प्रताप सिंह A.D.O. पंचायत नवाबगंज, महेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य, रमा सिंह C.D.P.O. नवाबगंज,राजेन्द्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम सभा से समस्त मुखिया व सम्मानित बुजुर्गों द्वारा सैकड़ों की संख्या में पौध रोपण हुआ l
मान सरोवर से निकलते समय ग्राम प्रधान द्वारा सभी अतिथियों पर पुष्प वर्षा किया गया l
कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी बिहारी पांडेय, धर्मेंद्र पांडे, तरुण पांडे, लाड बक्स, शिवम, योगेन्द्र, विजय, राजबक्स, बङकू, दिलीप सिंह, पवन सिंह, शांतनु पांडे आदि l
कार्यक्रम का संचालन धनंजय मणि त्रिपाठी ने किया l शारदा कांत पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्मानित बुजुर्ग व ग्राम सभा विद्यालय परिवार के बच्चे व अध्यापक सभी लोगों का आभार व्यक्त किया l



