पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
तरबगंज गोण्डा। भाजपा के के जनसहयोग केंद्र कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) के ज़िलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी एवं ज़िला मंत्री अजय सिंह पिटूँ के नेतृत्व में जनपद के समस्त मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों ने मिलकर तहसील तरबगंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तानाशाहीपूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों की माँगों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके मुद्दों के समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया।
साथ ही स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी कार्यकर्ता के साथ तानाशाही या अन्याय को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पार्टी का हर कार्यकर्ता हमारी ताकत है और उनका सम्मान एवं अधिकार सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला रामधोग मिश्र गिरिजेश तिवारी विनय तिवारी आनंद दुबे प्रधान आर डी तिवारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


