कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते पानी की नमी की वजह से घर गिर गया जिसमें रहने वाला परिवार समय रहते घर के बाहर निकलकर अपने आप को बचाने में कामयाब रहा। जिसकी सूचना दिए जाने के बाद लेखपाल ने मौके पर पहुचकर जाँच कर तहसील प्रशासन से जल्द ही मदद दिलाने की बात कही है।
मंगलवार की रात हुई तेज बारिश में मैला मजरा कलुआपुर में आशनी पुत्र बृजमोहन का घर भरभरा कर गिर गया। रात्रि में आशनी अपने छोटे भाई के साथ उसी में सो रहा था । अचानक आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो उसे घर गिरने की आशंका हुई । जिससे वह समय रहते अपने परिवार सहित बाहर निकल गया। परिवार की होशियारी के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया ।आशनी राजपूत ने घर गिरने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार सिंह ने जाँच कर अहेतुक सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। इस बाबत क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है जल्द ही पीड़ित को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

