700 मरीजों की जांच कर वितरित की दवाई,गंभीर रोगियों को लखनऊ बुलाया
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मीतमऊ खंडवा में बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आधा दर्जन गांवों के 700 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। इस दौरान अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने इलाज के साथ ही बाढ़ प्रभावित 240 परिवारों को बाढ़ राहत किट भी वितरित की जिसको पाकर ग्रामीणों ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
ईसानगर क्षेत्र के मीतमऊ खंडवा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप भार्गव के घर के पास बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के डॉक्टरों ने मेडिकल कैंप लगाकर मीतमऊ खडवा,खमरिया खुर्द, रोटिहा,गैसापुर,नन्दूरा आदि गांव के करीब 700 लोगों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई साथ ही गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को लखनऊ आकर अस्पताल में इलाज करवाने को भी कहा। यही नही इस दौरान डाक्टरों की टीम ने बाढ़ से प्रभावित हुए 240 परिवारों को बाढ़ राहत किट भी वितरित की,जिसे पाकर बाढ़ पीड़ितों व मरीजो ने डाक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान डॉ.मो.जुनैद,याकूब खान,मो.जीशान,डॉ. सानिया,डॉ शरीफ़ आदि ने बताया कि यह कैंप अस्पताल की तरफ से लोगों का निःशुल्क इलाज करने के लिए आयोजित किया गया है। गंभीर रोग से पीड़ित मरीज़ो को लखनऊ अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भी बुलाया गया। इस दौरान डाक्टरों के सहयोग के लिए मुख्य रूप से कोआर्डिनेटर मो.शफीक चौधरी के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप भार्गव,राजेश कुमार प्रधान, जितेन्द्र भार्गव, प्रेमकांत वर्मा,अभय प्रताप,अखिलेश सहित मीतमऊ नकहा के ग्रामीण उपस्थित रहे।

