आनंद गुप्ता
पलियाकलां (खीरी )जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में रोटरी क्लब पलिया के तत्वावधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक व मेधावी छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर डीके श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है।
शिक्षक स्वर्णिम भविष्य का प्रणेता है। वह राष्ट्र का भाग्य विधाता है। चाणक्य, गुरु रामदास व गुरु गोविन्द सिंह जैसी महान विभूतियों ने अपने कुशल मार्गदर्शन से इस देश को दिशा व दशा प्रदान की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलिया के सह नगर संघचालक सलिल अग्रवाल ने कहा कि जब से शिक्षक के हाथ से छड़ी हटी है, विद्यालयों में अनुशासन हीनता बढ़ी है।
देश की भावी पीढ़ी अपने पथ से विचलित हुई है। समाज में शिक्षकों का स्थान देवतुल्य है।रोटरी क्लब पलिया के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने शैक्षिक गतिविधियों में रोटरी क्लब के भगीरथ प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।रोटरी क्लब के द्वारा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं विद्यालय की कक्षा 9से 12तक की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की हेड कैप्टन प्रीति सिंह को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। आगामी सत्र में रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय की पांच मेधावी छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित करने व विद्यालय भवन का शीघ्र पेंट कराने का संकल्प लिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अंकुर गोयल, गगन मिश्रा, अचल अरोड़ा, श्याम मोहन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ज्योति अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, रूपा गोयल, उर्मिला श्रीवास्तव, मंजू वर्मा, रचना मिश्रा, आकृति गुप्ता, अतुल सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता अर्चना शुक्ला ने किया।




