कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा खमरिया क्षेत्र में उफनाई शारदा व घाघरा नदी के पानी से पीड़ित हुए गांवों में गुरुवार एडीएम के नेतृत्व में एसडीएम व तहसीलदार पहुचकर युद्ध स्तर पर लंच पैकेटों के साथ आवश्यक दवाई का वितरण कर सभी को अपना मोबाइल नम्बर देकर जरूरत पड़ने पर तत्काल उन्हें सूचना देने की बात कही है। साथ ही पीड़ितों को शीघ्र ही बाढ़ राहत किट उपलब्ध करवाने के लिए शासन को सूचना भेज दी है।
धौरहरा ईसानगर क्षेत्र में उफनाई शारदा व घाघरा नदी के पानी से पीड़ित हुए गांवो के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम शशिकांत मणि,तहसीलदार आदित्य विशाल सहित राजस्व की टीम कड़ी मशक्कत के बाद समदहा,मड़वा,लुधौनी,ओझापूर्वा आदि गांव में पहुचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के साथ पीड़ितों को बड़ी संख्या में लंच पैकेट वितरित करके आवश्यक दवाइयां व पानी की बोतल भी वितरित कर सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए बाढ़ राहत किट उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया है। वही इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को युद्ध स्तर पर मदद मुहैया करवाई जा रही है। लंच पैकेटों के साथ जरूरी दवाइयों के साथ पानी की बोतले भी दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यु के लिए फ्लड पीएसी की टीम को बुला लिया गया है,जो हर वक्त क्षेत्र में नजर रखे हुए है।

