कमलेश
धौरहरा खीरी। धौरहरा तहसील क्षेत्र में शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन द्वारा अपनी माँगो को लेकर जनजागरुकता जनसमर्थन पद यात्रा निकाली गई। जिसमें फीस संसोधन बिल लाने के लिए सरकार से मांग की गई। शिक्षा संघर्ष मोर्चा/ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित महेश गम्भीर की अगुवाई मे बृहस्पतिवार को कस्बा धौरहरा से जनजागरूकता जन समर्थन पद यात्रा की शुरुआत की गई यात्रा कस्बा धौरहरा से शुरु होकर रमियाबेहड़, ढखेरवा चौराहे पर प्रथम दिन की यात्रा पहुँची दूसरे दिन की शुरुआत दुलही से की जाएगी।
जन जागरूकता जन समर्थन यात्रा के माध्यम से स्कूलों की मनमानी फीस वसूली बन्द हो, फीस की सीमा सरकार तय करे, कक्षा एक से ही समान कोर्स नियम का सख्ती से पालन हो, महंगे व भारी भरकम अनावश्यक कोर्स की बाध्यता समाप्त हो, सभी पुस्तक विक्रेताओं के लिए अधिसूचना जारी हो, मूल्य से अधिक धन लेना व पुस्तक के साथ कापी खरीदने की बाध्यता को समाप्त किया जाए, विद्यालयों द्वारा निश्चित दुकान से ड्रेस व कापी किताब खरीदने की बाध्यता पर रोक लगाई जाय, सभी विद्यालयों का वाहन शुल्क किलोमीटर से तय हो आदि मांगे रखी गई। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


