अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। चारा भरने जा रही उनकी बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर की सुबह थाना ललिया के गांव मदरहवा निवासी सहज राम अपने पुत्र भोलाराम के साथ खेत में चारा लाने जा रहे थे । गांव से कुछ ही दूरी पर आते समय बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई । स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को तालाब से बाहर निकाला । मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सहज राम और उनके 24 वर्षीय पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे पिता-पुत्र बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा रास्ता हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी का पहिया फिसलने से बैलगाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़क स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सहज राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उनके पुत्र भोलाराम का शव बाद में गोताखोरों की मदद से निकाला गया ।ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सहज राम के दो बेटे हैं भोलाराम और स्वामीनाथ। स्वामीनाथ बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि भोलाराम अपने पिता के साथ गांव में ही खेती-बारी में मदद करता था। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।


